MP by Election 2020: Cong नेता के पैरों में क्यों गिर पड़े मंत्री Pradhuman Tomar | वनइंडिया हिंदी

2020-10-24 1

Pradhuman Singh Tomar wants Raghunath Singh Tomar to help him in the elections. But Raghunath Singh is clearly refusing to do.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीटर पर ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि सिंधिया के साथ बीजेपी में गए और ऊर्जा मंत्री बने प्रद्युमन सिंह तोमर कांग्रेस नेता रघुनाथ सिंह तोमर के पैरों पर गिर रहे हैं, गिड़गिड़ा रहे हैं, उन्हें कसम दे रहे हैं. उन्हें मनाने के लिए साष्टांग करने को तैयार हैं. जबकि रघुनाथ सिंह तोमर पूरी शालीनता के साथ उन्हें ऐसा करने से रोक रहे हैं. दरअसल प्रद्युमन सिंह तोमर चाहते हैं कि रघुनाथ सिंह तोमर चुनाव में उनका मदद करें. लेकिन रघुनाथ सिंह ऐसा करने से साफ इनकार करते हुए नजर आ रहे हैं.

#PradhumanSinghTomar #MadhyaPradesh #RaghunathSinghTomar #

Videos similaires